ताजा खबरदेश / विदेश

जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में भीषण ब्लास्ट

दो कर्मचारियों की मौत , 10 से ज्यादा झुलसे

Spread the love

जबलपुर. जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में मंगलवार सुबह भीषण ब्लास्ट हो गया। इसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा झुलस गए हैं। दो की हालत नाजुक है। फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार की सुबह लगभग 10:45 बजे आयुध निर्माणी खमरिया के एफ-6 अनुभाग में पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय फायर हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि लगभग 7 से 8 किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी। भवन क्रमांक 200 एवं 200 ए बुरी तरह से नष्ट हो गये।

जिस भवन में प्रक्रिया चल रही थी उसमें चार कर्मचारी कार्य कर रहे थे। श्याम ठाकुर,रणधीर कुमार,चंदन कुमार एवं एलेक्जेंडर टोप्पो जिसमें एलेक्जेंडर टोप्पो का संभवतः तत्काल स्वर्गवास हो गया है और रणधीर कुमार की हालत गंभीर है बाकी दो कर्मचारी की स्थिति ठीक है। तीनों कर्मचारी को महाकौशल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।दूसरे भवन में 14 कर्मचारी मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे वह सभी सुरक्षित है एवं जिन्हें चोटें आई हैं उनका ट्रीटमेंट खमरिया अस्पताल में चल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button