16 मार्च को अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पुणे में आयोजित

पुणे. अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 16 मार्च को पुणे के नाजुश्री जय जिनेंद्र प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी।जिसमें संस्था के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन श्री सुनील जी सिघी (चेयरमैन, नेशनल ट्रेड एंड वेलफेयर बोर्ड, भारत सरकार), राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेश भाई शाह, महामंत्री सुनील जी गांग, तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम जी जैन इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।इसके साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य भाग लेंगे। यह जानकारी संस्था के महाराष्ट्र अध्यक्ष अचल जैन ने दी।
इस संस्था की देशभर में सैकड़ों शाखाएँ कार्यरत हैं, जो सामाजिक उत्थान, जागरूकता और प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस बैठक में समाज के हित में नई योजनाओं को रेखांकित किया जाएगा।साथ ही समाज में सादगी जागृति लाने का प्रयास आदि विषयों पर मंथन होगा।
इस बैठक में प्रमुख रूप से भविष्य की योजनाओं पर मंथन,तीर्थ स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना,गुरु भगवंतों की सुरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श,समाज में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करना,,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्यों को सहायता प्रदान करना,सादगी एवं जागरूकता अभियान को बढ़ावा देना आदि प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी।