देश / विदेशब्रेकिंग न्यूज़
व्लादिमीर पुतिन फिर लेंगे रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ, क्या कुछ बदलेगा?
व्लादिमीर पुतिन रूस के ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में शायद आंखें मूंद कर भी चल सकते हैं.
ये पाँचवीं बार है जब पुतिन इस पैलेस से सेंट ऐंड्रयू थ्रॉन हॉल की ओर जाएंगे. यहां वह रूस के राष्ट्रपति के तौर पर छह साल के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से शपथ लेंगे.
ये रास्ता उनके लिए जाना-पहचाना हो सकता है लेकिन साल 2000 में जब पहली बार वह इस पर चले, तब से लेकर अब तक काफ़ी कुछ बदल चुका है.
उस समय राष्ट्रपति पुतिन ने “लोकतंत्र लाने और इसे बनाए रखने” और “रूस की रखवाली” करने की प्रतिज्ञा ली थी.