एमआईटी एडीटी’ विश्वविद्यालय की एक और स्वर्णिम उपलब्धि
सब-जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित
गोरखपुर/पुणे. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित 25वीं नेशनल सब-जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में डॉ. विश्वनाथ कराड एमआईटी स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्तिक कांबले, प्रथमेश कांडे, श्रेयस गर्जे और वैभव लाड की टीम ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए “बॉयज फोर” श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 19 राज्यों की टीमों ने भाग लिया।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने विजेताओं को ट्रॉफी, पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 14 वर्षीय कार्तिक अंगद कांबले ने पिछले तीन वर्षों से राष्ट्रीय रोइंग कोच संदीप भापकर के मार्गदर्शन में डॉ. विश्वनाथ कराड एमआईटी स्पोर्ट्स अकादमी में कड़ी मेहनत की है। इस सफलता में एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय का भी बड़ा योगदान रहा है।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. डॉ. मंगेश कराड, कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. सुनीता कराड, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. रामचंद्र पुजेरी, डॉ. मोहित दुबे, रजिस्ट्रार डॉ. महेश चोपड़े, खेल विभाग के निदेशक प्रो. पद्माकर फड़, और छात्र कल्याण विभाग के सहायक निदेशक डॉ. सूरज भोयर ने खिलाड़ियों को बधाई दी।इस स्वर्णिम उपलब्धि ने एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय को खेल जगत में और मजबूत पहचान दिलाई है।