
पुणे। बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लगभग 70 दिन हो चुके हैं, लेकिन इस मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। इसके खिलाफ राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरेगांव पार्क स्थित वेस्टिन होटल में 27वीं पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पहुंचे थे।
मराठा क्रांती मोर्चा के समन्वयक सचिन आडेकर और रेखा कोंडे ने केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल और पुणे पुलिस से मांग की थी कि इस हत्याकांड के आरोपियों को दी जा रही वीआईपी सुविधा बंद की जाए, फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
इसी मांग को लेकर सचिन आडेकर और रेखा कोंडे वेस्टिन होटल पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। इसके विरोध में दोनों कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाया, जिसके चलते पुणे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
मराठा क्रांती मोर्चा के नेताओं का आरोप है कि संतोष देशमुख हत्या कांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड और अन्य को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में टालमटोल कर रही है।
सचिन आडेकर और रेखा कोंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी मांगें रखना चाहते थे, लेकिन हमें मिलने नहीं दिया गया। जब हम पत्रकारों से बात कर रहे थे, तब भी पुलिस ने हमें बोलने से रोका। यह हमारी आवाज दबाने की कोशिश है, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं। आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर हम और बड़ा आंदोलन करेंगे।”