12 जनवरी को जैन समाज की पहली संवाद मेला आयोजित
दक्षिण भारत जैन सभा की पहल
पुणे. जैन समुदाय से जुड़े सभी मुद्दे जैसे, सदस्यों की स्थिति, युवाओं की समस्याओं, बेरोजगारी, कृषि, व्यापार और व्यावसायिक चुनौतियों पर विचार-मंथन के लिए 12 जनवरी को समाज संवाद मेला आयोजित किया गया है. यह मेला दक्षिण भारत जैन सभा की पहल पर आयोजित की गयी है. यह जानकारी सभा के अध्यक्ष भालचंद्र पाटिल ने दी .
भालचंद्र पाटिल ने कहा, ”संवाद से समृद्धि की ओर” की अवधारणा के आधार पर इस मेले का आयोजन किया गया है. समाज और सभा के बीच निरंतर संवाद से सभा की दिशा तय हो सके इसी सोच के साथ संवाद मेला आयोजन किया जा रहा है. पुणे में इस सभा की पहल का पहला कदम है. यह मेला 12 जनवरी को शिवाजी नगर स्थित हीराचंद नेमचंद जैन बोर्डिंग में होगी, इसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
दक्षिण भारत जैन सभा की अगली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बोलते हुए पाटिल ने कहा, पुणे में आयोजित की जा रही यह पहली सभा है, इसके बाद मुंबई में दो सभा आयोजित की जाएगी. समाज के विकास के लिए ऐसी गतिविधियां लगातार की जाएगी. इस सभा के लिए निदेशक मंडल के अध्यक्ष रावसाहेब पाटिल, दत्ता डोर्ले, डॉ. अजीत पाटिल, संजय शेटे, अरविंद मजलेकर आदि पदाधिकारी इसके लिए अपना योगदान दे रहे हैं. आयोजकों ने जैन समुदाय के लोगों से इस सभा में शामिल होने की अपील की है.
1,000 से अधिक जैन समुदाय होंगे शामिल
इस मेले का आयोजन पुणे विभाग के उपाध्यक्ष मिलिंद फाडे, महासचिव अजीत पाटिल, सुजाता शाह, भरत पाटिल, राजेंद्र पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, आण्णासो पाटिल, नेमीचंद थोले, सुकुमा जैन, अमित जैन, संतोष डुडू, पुष्पा पाटिल और प्रीति पाटिल के नेतृत्व में किया गया है. इस मेले में 1,000 से अधिक जैन समुदाय के सदस्य शामिल होंगे. इस मौके पर बेरोजगारी, कृषि क्षेत्र की समस्याएं, व्यापार में दिक्कत जैसे विषयों पर चर्चा होगी.