स्पोर्ट्स सिटी खड़की में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
एस.एस.अहलूविया ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

पुणे. स्पोर्ट्स सिटी खड़की में महाराष्ट्र तरुण मंडल की ओर से धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में फूटबाल खिलाड़ी मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के रूप में गुरु तेग बहादुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष और पूना जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एस.एस.अहलूविया उपस्थित थे. अहलूविया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. महाराष्ट्र तरुण मंडल, खेल नगरी खड़की में हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है. यहां हर्षोल्लास के साथ इन त्योहारों को मनाया जाता है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र तरुण मंडल के अध्यक्ष एजाज सईद ने सभी अतिथियों व खिलाडियों का स्वागत किया. नरेश कल्याण ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. कोषाध्यक्ष मनोहर वाघमारे ने अतिथियों की आवभगत की. अन्य प्रमुख व्यक्तियों में प्रमोद रणपिसे, परवीन तायडे, अशोक पिल्ले, रवि जाधव, आकाश कांबले, शेखर पिल्ले, शिव कुमार, संदीप सरोदे, डेविड मोतीदास, विनीत पिल्ले, रिजवान सईद और राज गोरे निश और आदि उपस्थित थे. इस खुशी में महाराष्ट्र तरुण मंडल द्वारा सभी के लिए चाय-पानी व नाश्ता वितरण कर सेवा की गयी।