महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वास्थ्य जागरूकता हेतु फैशन शो का आयोजन

पुणे: हाल के वर्षों में फैशन शो की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। आज पांच-छह वर्ष के बच्चों से लेकर पचास वर्ष की आयु तक के महिला-पुरुषों के लिए फैशन शो आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में, सामाजिक जिम्मेदारी और महिला स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, कशिश सोशल फाउंडेशन के सहयोग से कशिश प्रोडक्शन्स द्वारा एक अनोखा फैशन शो आयोजित किया जा रहा है। “रांका मिस/ मिसेज/ मिस्टर ग्लोबल इंडिया” नामक इस विशेष आयोजन के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इस पहल की जानकारी कशिश सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष और पुणे के ‘पैडमैन’ योगेश पवार ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
पुणे श्रमिक पत्रकार संघ में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में कशिश सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश पवार के साथ रांका ज्वेलर्स के शिवम अरोड़ा, कशिश प्रोडक्शन्स की ब्रांड एंबेसडर स्नेहल नार्वेकर, केतकी शिरबाविकर, निलाक्षी जाधव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फैशन शो के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए योगेश पवार ने कहा कि सामाजिक कर्तव्य की भावना से प्रेरित होकर कशिश सोशल फाउंडेशन और कशिश प्रोडक्शन्स द्वारा इस बार महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस अनूठे फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं में स्वच्छता, मासिक धर्म और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाई जाएगी। यह फैशन शो 3 मार्च को एलप्रो मॉल, चिंचवड़ में आयोजित किया जाएगा।
इस सामाजिक पहल के महत्व पर जोर देते हुए शिवम अरोड़ा ने कहा कि महिला स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से योगेश पवार द्वारा प्रस्तुत इस फैशन शो की संकल्पना तेजपाल रांका को अत्यंत सराहनीय लगी। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के उद्देश्य से रांका ज्वेलर्स इस अभियान का हिस्सा बन रहा है। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को रांका ज्वेलर्स की ओर से फोटोशूट के साथ चांदी का सिक्का भी प्रदान किया जाएगा।