“जी जलता है यह सब देखकर” – उद्धव ठाकरे का वसंत मोरे को फोन, शिवशाही बस बलात्कार मामले पर नाराजगी

पुणे। पुणे के व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी एक परित्यक्त शिवशाही बस में बलात्कार की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार तड़के हुई इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। पुणे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसी पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता वसंत मोरे ने बस स्टैंड पर आंदोलन किया, जिसके बाद खुद उद्धव ठाकरे ने उनसे फोन पर बात कर उनके इस कदम की सराहना की। वसंत मोरे ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर इस बातचीत की जानकारी दी।
“कौन कहता है मातोश्री पर काम की दखल नहीं ली जाती?”
वसंत मोरे ने अपनी फेसबुक पोस्ट में उद्धव ठाकरे के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा, “कौन कहता है कि मातोश्री पर काम की दखल नहीं ली जाती? आंदोलन के कुछ ही घंटों के भीतर पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राउत दोनों ने मेरी पीठ थपथपाई। आंदोलन में शामिल सभी शिवसैनिकों और महिला कार्यकर्ताओं की सराहना की और हमें आशीर्वाद दिया कि जहां भी अन्याय दिखे, खासकर महिलाओं पर, वहां हमें इसी तरह खड़ा होना चाहिए।”
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे ने इस फोन कॉल में पुणे में हुई बलात्कार की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह मामला अब सिर्फ बातों तक सीमित नहीं रहा। हम लड़ रहे हैं, और मैं सभी को यही संदेश देना चाहता हूं। यह सब देखकर जी जलता है। महाराष्ट्र किस ओर जा रहा है? मुंबई में भी यही स्थिति है। मराठी समाज पर भी हमले हो रहे हैं। अब अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं रह गया है। लेकिन आपने अच्छा किया। सभी को धन्यवाद दीजिए और ऐसे ही जागरूक बने रहिए।”