अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

पायल तिवारी बिटिया फाउंडेशन  की ओर शहर में पिंक रिक्शा व कैब चलने की मांग  

गुलाबो गैंग, पायल तिवारी बिटिया फाउंडेशन की प्रतिनिधि ने की  पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मुलाकात

Spread the love

पुणे. गुलाबो गैंग, पायल तिवारी बिटिया फाउंडेशन,महिला जागर समिति, स्त्री शक्ति एवं प्रियदर्शनी वुमेन्स फोरम की समस्त प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी ने आज एक साथ आकर  पुणे शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मुलाकात कर महिला सुरक्षा के संदर्भ पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन प्रस्तुत  किया, जिसमें महिला सुरक्षा के सभी मुद्दों को शामिल किया गए थे। इस अवसर पर संगीता तिवारी में कहा, हमने उद्यमी बालन ग्रुप के पुनीत बालन साहित कुछ उद्यमी, कुछ और बिल्डर अनुरोध किया कि वे 10 पिंक रिक्शा या 10 पिंक कैब उपलब्ध कराएं, ताकि उनमें महिला चालक हों और केवल महिलाएं ही उन्हें चलाएं। हम मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भी यही मांग कर रहे हैं। यही उन्होंने मेल भी किया है। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वे महिलाओं से संबंधित गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हर दो माह में बैठक आयोजित करने पर विचार करेंगे। इस मौके पर गुलाबो गैंग, बिटिया फाउंडेशन की संगीता तिवारी, महिला जागृति समिति की पदाधिकारी अलका जोशी, श्रद्धा रे, शोभा पन्निकर, सोनिया ओव्हल, सुनीता नेमुर, मनीषा गायकवाड़, सीमा महादिक उपस्थित थे.

  पुणे शहर में लड़कियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में प्रमुख मांग  

इस अवसर गुलाबो गैंग,पायल तिवारी बिटिया फाउंडेशन, महिला जागर समिति सहित अन्य महिला संगठन ने  पुलिस आयुक्त से महिलाएं के संबंध में विभिन्न मांग की।  इसमें प्रमुख रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर महिला पुलिसकर्मी और महिला सुरक्षा गार्ड हों। ओला, उबर कैब सेवाओं में महिलाओं के लिए महिला ड्राइवर होनी चाहिए।  या फिर उस कंपनी के ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए. दामिनी टीम को पुणे की शांत सड़कों पर घूमना चाहिए. सार्वजनिक शौचालय के बाहर, विशेषकर महिला शौचालय के बाहर सीसीटीवी लगाने की आवश्यकता है, जो नगर पालिका द्वारा किया जाता है।  हमें इस पर पुणे नगर आयुक्त से चर्चा कर निर्णय लेना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button