
दीप अमावस्या पर मंदिर के बाहर जलाए गए दिये
रविवार को दो दिनों की बारिश के बाद पुणे की स्थिति बाढ़ जैसी बनी हुई है प्रशासन ने हर जगह अलर्ट जारी किया है नदी के किनारो पर जाने के लिए मना ही है. लेकिन रविवार को दीप अमावस्या होने के बावजूद भी लोगों की भीड़ मंदिर में देखी गई. दीप पूजन एंव दीप अमावस्या के अवसर पर लोग मंदिरों में दीप जलते हैं परंतु बारिश होने के कारण लोगों ने नदी के किनारे पेड़ों के नीचे दीप जलाए .यह स्थिति खड़की महादेव मंदिर में भी देखी गई .नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण पानी मंदिर परिसर में घुस गया है .
खडकी में नदी किनारे बसा महादेव का मंदीर पुरी तरह डूब चुका है जिसके चलते मंदीर के बाहर ही दिये जलाये.