ताजा खबरपुणेब्रेकिंग न्यूज़

सैफी बिजनेस एक्स्पो का पुणे में हुआ शानदार उद्घाटन

फत्तेचंद रांका, उमेश शाह की प्रमुख उपस्थिति में एक्स्पो का शुभारंभ

Spread the love

पुणे .  दाऊदी बोहरा समाज की ओर से आयोजित सैफी बुरहानी बिजनेस एक्सपो २०२५ का पुणे के डेक्कन काॅलेज ग्राऊंड पर शनिवार ४ जनवरी को शानदार उद्घाटन संपन्न हुआ। दाऊदी बोहरा समाज के परमपुज्य सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के शेहजादा हुसैन बुऱ्हानुद्दीन के हाथों संपन्न हुए इस उद्घाटन समारोह में किर्लोस्कर न्यूमेटिक्स के चेयरमैन राहुल किर्लोस्कर, आयकर आयुक्त डाॅ. नितिन वाघमोडे, पुणे व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष फत्तेचंद रांका, भाजपा व्यापारी आघाडी के प्रमुख उमेश शाह,  समेत बड़ी संख्या में दाऊदी बोहरा समाज के उद्योगपति-व्यावसायिक और नागरिक उपस्थित थे। विभिन्न प्रकार के उद्योग-व्यवसायों के लोगों को एक-दूसरे के साथ कनेक्ट करने के उद्देश्य से इस बिजनेस एक्स्पो का आयोजन किया गया है।

 

उद्घाटन सत्र से पहले पुणे के दाऊदी बोहरा समाज की ओर से फत्तेचंद रांका और उमेश शाह का सम्मान किया गया। उद्घाटन सत्र के बाद उपस्थित सभी अतिथियों ने एक्स्पो का मुआयना किया और विभिन्न स्टाॅल्स को भेंट कर जानकारी प्राप्त की।

 

सोमवार ६ जनवरी  तक चलने वाले इस बिजनेस एक्स्पो में पुणे और महाराष्ट्र समेत देशभर के विभिन्न राज्यों और विदेश से आए उद्योगपति और व्यावसायिकों ने अपने स्टाॅल्स लगाए हैं। जिसमें एमएसएमईज, स्टार्टअप्स, वुमेन आंत्रप्रेन्योर, रिटेलर्स, रियल इस्टेट डेवलपर्स, सर्विस प्रोवाइडर, एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट्स, हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोफेशनल्स के करीब १७० स्टाॅल्स है।

 

पहले ही दिन बोहरा समाज के नागरिकों समेत आम पुणेकरों ने एक्स्पो को भेंट करना शुरू दिया। लोग यहां आकर विभिन्न स्टाॅल्स को भेंट करते दिखाई दिए। यहां आने वाले आम लोग यहां से विभिन्न वस्तूओं के साथ-साथ फर्निचर, हार्डवेयर, गृह सजावट की वस्तूओं की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। इस एक्स्पो को लेकर पुणे के दाऊदी बोहरा समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

 

पुणे शहर को हराभरा और प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से एक्स्पो के आयोजकों की ओर से एक्स्पो को भेंट देने वाले हर एक व्यक्ति को एक वृक्ष भेंट किया जाएगा। इस उपक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश आयोजकों द्वारा दिया जा रहा है।

एक्स्पो के संदर्भ में बोलते हुए फत्तेचंद रांका ने कहा कि,  दाऊदी बोहरा समाज हमेशा से उद्योग-व्यापार में अग्रणी रहा है। इस एक्स्पो के माध्यम से इस समाज की उद्यमिता और भी ज्यादा निखर कर सामने आई है।  यह एक्स्पो विभिन्न उद्योग और व्यवसाय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगा। एक्स्पो में देशभर से कई मैन्यूफैक्चरर्स के स्टाॅल्स यहां लगे हैं। यह रिटेलर्स के लिए स्वर्णीम अवसर है। पुणे व्यापारी महासंघ की ओर से एक्स्पो को पूरा सहयोग दिया गया है।

उमेश शहा ने कहा कि, सैफी बुरहानी एक्स्पो दाऊदी बोहरा समाज की एक अनोखी व्यावसायिक पहल है। दाऊदी बोहरा समाज ने इस एक्स्पो के माध्यम से अपने उद्योग-व्यवसायिकता के कार्य को और आगे बढ़ाया है। इस एक्स्पो से पुणे के व्यापार-उद्योग को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा पुणेकर इस एक्स्पो को भेंट करें, ऐसा आवाहन उन्होंने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button