
पुणे. दी मैनेजिंग बोर्ड,अब्दुल वाहिद एंड मोलेडिना स्कूल, एंड जूनियर कॉलेज, शंकरशेठ रोड, पुणे-37 में 76वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में के चरणजीत सिंह साहनी(अधिवक्ता सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार) , मोहिंदर सिंह कंधारी (समन्वयक गुरुनानक मेडिकल फाउंडेशन), चेयरमैन मैनेजिंग बोर्ड के रियाज उमर, सेक्रेटरी मैनेजिंग बोर्ड के डॉ. एस.एन. कोतवाल,प्रिंसिपल मोमिन उमर सहित,कॉलेज के सभी स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे.