ताजा खबरदेश / विदेशपुणेब्रेकिंग न्यूज़

मोदी सरकार के शासन काल में आज महाराष्ट्र ‘उड़ता महाराष्ट्र’ – युवा काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब

बेरोजगारी, नाश क्राइम, भ्रष्टाचार एवं कई गहन मुद्दों पर युवा कांग्रेस का तीव्र आंदोलन

Spread the love

पुणे. महाराष्ट्र में बढ़ते बेरोजगारी, क्राइम, भष्ट्रचार एवं कई गहन मुद्दों पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते के लिए आज पुणे के कांग्रेस भवन से रास्ता रोको आंदोलन किया गया. इस मौके पर राज्य केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए,भारतीय युवक काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने मोदी सरकार पर कई तीखी टिपप्णी करते हुए कहा, कि भारतीय युवाओ को मोदी सरकार नौकरी नहीं नाश दे रही है, आज युवाओ को रोजगार की आवश्यकता है , लेकिन मोदी सरकार महाराष्ट्र को ‘उड़ता महाराष्ट्र’ बना रही है, आज भारत का भविष्य खतरे में है,आज देश में जो दो समस्याएं हैं, बेरोजगारी और नशाखोरी उसे लड़ने के लिए आज के युवा एकजुट होने है. पिछले 10 सालों में इतनी बेरोजगारी हमारे देश में बढ़ी हैं, वैसी बेरोजगारी हमारे देश ने कभी नहीं देखी है। आज जितना नशाखोरी हमारे देश में फैल चुकी है, इतनी नशाखोरी कभी नहीं देखती थी, हजारों करोड़ का ड्रग्स तो मोदी जी के दोस्त आदणी के पास उनके मुद्रा बोर्ड में पकड़ा गया है.मोदी सरकार के शासन काल में आज महाराष्ट्र उड़ता महाराष्ट्र बनता जा रहा है.


पुणे में आज युवा काँग्रेस के द्वारा बेरोजगारी, क्राइम, भष्ट्रचार एवं कई गहन मुद्दों पर तीव्र रास्ता आंदोलन किया गया, यहाँ आंदोलन भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज मोरे के नेतृत्व में निकली गई. इसमें हजारों संख्या में युवा शामिल हुए. यह आंदोलन पुणे कांग्रेस भवन से बालगंधर्व तक निकली गई थी. इस मौके पर नेतृत्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लाह वरु, महाराष्ट्र अध्यक्ष कुणाल राउत, महाराष्ट्र प्रभारी अजय चिकारा, कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज मोरे, महाराष्ट्र युवा कांग्रेस पुणे शहर के सह-प्रभारी एहसान भाई खान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व भारी संख्या में नागरिक उपस्तिथ थे.

भारतीय युवक काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने मोदी सरकार पर कई तीखी टिपप्णी करते हुए कहा, कि भारतीय युवाओ को मोदी सरकार नौकरी नहीं नाश दे रही है, आज युवाओ को रोजगार की आवश्यकता है.

शिवराज मोरे, “हमारा महाराष्ट्र एक प्रगतिशील सोच वाला महाराष्ट्र है. गुजरात को उद्योग और रोजगार में बनाए रखने का काम मोदी और शाह कर रहे हैं। आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आंख मूंदकर बैठे हैं. बेरोजगारी के कारण आज पूरे देश के महाराष्ट्र के युवा पलायन करने लगे हैं।” आज की लड़ाई चुनाव के लिए काफी नहीं है, ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता, हम ये लड़ाई तब तक नहीं रोकेंगे जब तक महाराष्ट्र में ड्रग रैकेट बंद नहीं हो जाता है.

यह आंदोलन काँग्रेस भवन से बालगंधर्व तक निकली गई, जहा पुलिस ने आंदोलनकारियों को आगे बड़ने नहीं दिया. आंदोलन तीव्र होने के कारण पुलिस ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज मोरे सहित कई आंदोनलकरियों को हिरासत में लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button