दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह भूकंप के तेज झटके

दिल्ली.दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 5:30 बजे के करीब 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली के नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी झटके महसूस हुए. लेकिन इसने किसी की नुकसान की खबर नहीं है.रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली -एनसीआर के धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन था. दिल्ली-एनसीआर की धरती ही भूकंप का केंद्र रही .इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. भूकंप इतना जोरदार था कि लोगों ने कंपन महसूस किया.लोग सुबह ही अपने अपने घरों से भर आ गए । लोगों ने कहा,ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो. घर की दीवारें, खिड़कियां सब हिलने लगी थीं. फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहें.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह भूकंप के तेज झटके
• सुबह 5:36 बजे कांपी धरती, दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आया भूकंप
.4.0 मापी गई रिक्टर स्केल पर तीव्रता, नई दिल्ली में पांच किमी. गहराई में आया
.धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था भूकंप का केंद्र
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सावधानी बरतनी के अपील की है। राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है , किसी भी आपातकाल परीस्थिति के में 112 पर डायल करने की अपील राज्य सरकार ने की है.