ड्राइवर की जान बाल बाल बची,समाधान चौक पर हुई अजीब घटना
पुणे.पुणे में एक अजीब घटना घटी है जहां एक पूरा ट्रक गड्ढे में गिर गया. पुणे के समाधान चौक इलाके में सिटी पोस्ट परिसर में पेविंग ब्लॉक रोड अचानक ढह गई. इससे भयानक हादसा होने से पूरा ट्रक गड्ढे में गिर गया.
शहर के मध्यवर्ती भाग के सिटी पोस्ट कार्यालय परिसर में ड्रेनेज लाइन की दुरुस्ती के लिए गई ट्रक अचानक 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. यह घटना शुक्रवार की शाम सवा चार बजे हुई. बेलबाग चौक के पास सिटी पोस्ट कार्यालय है. इस परिसर में डेनेज लाइन को लेकर शिकायत मिलने पर महापालिका की तरफ से संबंधित लाइन को दुरूस्ती का काम चल रहा था. शुक्रवार की शाम सवा चार बजे महापालिका के ड्रेनेज लाइन के दुरुस्ती के लिए ठेकेदार की ट्रक व कामगार सिटी पोस्ट कार्यालय में पहुंचे थे. उन्होंने वहां के चेंबर में काम करने की शुरुआत की. इसी दौरान ट्रक जहां खड़ी थी वहां की जमीन धस गई. और कुछ ही देर में एक बड़ा सा गड्ढा बन गया. इसी गड्ढे में ट्रक समा गई. ट्रक के केबिन को छोड़कर पूरी ट्रक गड्ढे में चली गई. मौका देखकर ट्रक के चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली. ट्रक के गड्ढे में गिरने के बाद भारी मात्रा में पानी जमा होने लगा. इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई. इसके बाद फायर बिग्रेड के जवान कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे.उन्होंने गड्ढे में गिरी ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. खबर लिखे जाने तक ट्रक को बाहर निकालने का काम जारी था.