ताजा खबरधर्मशहर

आज नहाय-खाय से शुरू हुआ 4 दिवसीय छठ महापर्व

घाटों की सफाई और सजावट जुटी प्रशासन 

Spread the love

पुणे. 4 दिवसीय छठ महापर्व की आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. आज व्रती महिलाएं तालाब और नदी में स्नान करके घिया की सब्जी और भात खाकर व्रत का संकल्प लेंगी. मान्यताओ के अनुसार आज के भोजन करने से साधक के जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है. इसके अलावा

इस दिन व्रती महिलाएं सूर्योदय से पहले आस-पास के किसी तालाब और नदी में स्नान करती हैं फिर भात, चना दाल और कद्दू या लौकी का प्रसाद बनाकर उसे ग्रहण करती हैं.

 

छठ पूजा का दूसरा दिन बुधवार को खरना 

छठ पूजा के दूसरे दिन यानी बुधवार की खरना है . इस दिन व्रती महिलाएं पूरा दिन व्रत करती हैं और फिर रात के समय खीर प्रसाद ग्रहण करती हैं। खरना के साथ ही व्रती महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है, छठ व्रत का पारण उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही खोला जाता है। वहीं बता दें कि खरना के दिन गुड़, चावल और दूध की खीर बनाई जाती है। इस दिन व्रत रखने वाली महिला या पुरुष को नमक का सेवन नहीं करना होता है। खरना के दिन यानी 6 नवंबर को सूर्योदय सुबह 6 बजकर 37 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 32 पर।

 

 गुरुवार को संध्या अर्घ्य

छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, इसे संध्या अर्घ्य कहते है । 7 नवंबर यानी छठ पूजा के दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 32 मिनट पर होगा।

 

 चौथा दिन शुक्रवार को उषा अर्घ्य

छठ पूजा के चौथे और आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसे उषा अर्घ्य कहा जाता है। इस दिन व्रती महिलाओं भोर के समय जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं। अर्घ्य के बाद इसी दिन व्रती महिलाएं छठ व्रत का पारण करती हैं। उषा अर्घ्य 8 नवंबर 2024 को दिया जाएगा। 8 नवंबर यानी छठ पूजा उषा अर्घ्य के दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 31 मिनट पर

 

प्रशासन द्वारा घाटों की सफाई व सजावट

पुणे व पिंपरी चिंचवड़ में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है , घाटों की सफाई की जा रही है एवं प्रशासन द्वारा तमाम सुविधा छठ वर्ती को प्रदान कराई जाएगी।

पिंपरी कैंप के झूलेलाल घाट पर लगभग हजारों की संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में सूर्यास्त की पूजा शामिल है, जिसमें प्रतिभागी सोमवार की सुबह उगते सूरज की पूजा करने के लिए लौटेंगे। इसके साथ ही पिंपरी गांव – पवनेश्वर घाट, चिंचवाड़ – पवन घाट, मोशी की इंद्रायणी घाट,पिंपरी के पवनेश्वर घाटों श्रद्धालुओं एकत्रित होगे.

 छठ पूजा 2024 पुणे में निम्नलिखित स्थानों पर मनाई जाएगी_

 

1. भारतीय वायुसेना स्टेशन, लोहेगांव

2. हरंताले वस्ती, वडगांव शिंदे रोड, लोहेगांव

3. गुरुद्वारा काॅलोनी गर्ग प्रोविजन स्टोर के सामने, लोहेगांव

4. हांडेवाड़ी, पुणे

5. IVY एस्टेट, वाघोली

6. रोहन अभिलाषा, जी ब्लॉक ,वाघोली

7. मगरपट्टा सिटी प्लेग्राउंड, डीसी के सामने, मगरपट्टा

8. विद्यापति मित्र मंडल, दुर्गा माता मंदिर, आलंदी भोसरी रोड, दीप लॉन के सामने

9. छठ पूजा समिति, पाषाण सुतारवाड़ी, शिव शक्ति चौक, पाषाण सुस रोड

10. बड़गांव शेरी भक्ति सागर में और नए घाट पर

11. हाई स्ट्रीट ग्राउंड, कमिन्स के सामने, बालेवाड़ी

12. लूलानगर (फखरी हिल्स सोसाइटी के सामने) कोंढवा खुर्द

13. वडाची वाडी रोड, उंदरी

14. मोशी: इंद्रायणी नदी घाट

15. आलंदी: इंद्रायणी नदी घाट

16. भोसरी: भोसरी सहाल केंद्र तालाब

17. आकुर्डी: गणेश तालाब

18. चिंचवड़: पवना नदी घाट (आदित्य बिड़ला अस्पताल के पास)

19. चिंचवड़: थेरगांव बोट क्लब

20. लाईफ रिपब्लिक, मारुंजी

21. सनातन संस्कृति ट्रस्ट, मानस लेक के पास, भूगांव भूकम

22. कात्रज तालाब

23. शिवाने मुठा नदी

24. कोरेगांव भीमा

25. कर्वे नगर

26. अंबेगांव

27. बी टी कवडे रोड, घोरपडी

28. शंकट हरण मंदिर, एन आय बी एम रोड, कोंढवा

29. रावेत घाट

30. एम एस ई बी तलेगांव लेक (डी मार्ट के समीप)

31. भैरवनाथ तालाब, वाघोली

32. खांदवे नगर तलाव आकाश इंग्लिश स्कूल के पीछे फॉर्च्यून सिटी के पास लोहगांव पुणे

33. गणेश मंदिर वृंदावन सोसाइटी पवारवस्ति लोहेगाँव पुणे

34. प्राइड वर्ल्ड सिटी चारोली

35. यरवडा, बंद गार्डेन रोड के सामने, पूल के नीचे नदी किनारे

36. गणपति विसर्जन घाट, विश्रांतवाडी

 

 

नहाय-खाय – 5 नवंबर (सूर्योदय – सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 41 मिनट पर होगा.)

खरना – 6 नवंबर, बुधवार को (इस दिन मीठा भात और लौकी की खिचड़ी खाई जाती है. )

शाम का अर्घ्य – गुरुवार 7 नवंबर को

सुबह का अर्घ्य – शुक्रवार 8 नवंबर को

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button