बुजुर्गों के लिए पूरी तरह समर्पित है अग्रवाल समाज फेडरेशन का गोल्डन क्लब : कृष्ण कुमार गोयल
गोल्डन क्लब के युवा बुजुर्गों ने पुणे में लिया गोवा का आनंद
पुणे। अग्रवाल समाज आज अन्य समाजों की अपेक्षा अधिक समृद्ध है लेकिन यह भी सही है कि व्यापार और कारोबार से जुड़े इस समाज के बुजुर्गों को सेवानिवृत्ति काल में हर दृष्टिकोण से खुशहाल और प्रसन्नचित्त रखने की आवश्यकता होती है। वैसे तो व्यापारी कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है परंतु जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, कारोबार संभाल लेते हैं तो घर के बुजुर्ग स्वत: ही स्वतंत्र हो जाते हैं। घर पर बैठकर समय काटना थोड़ा मुश्किल होता है इसीलिए ऐसे बुजुर्गों को सदैव खुशहाल और प्रसन्नचित्त रखने के लिए अग्रवाल समाज फेडरेशन की ओर से गोल्डन क्लब का निर्माण किया गया है। मुझे यह कहने में गर्व महसूस होता है कि अग्रवाल समाज फेडरेशन का गोल्डन क्लब समाज के बुजुर्गों को खुशी देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह विचार अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने यहां बावधान में फेडरेशन के गोल्डन क्लब के वर्ष 2024 के दूसरे कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किया।
गोल्डन क्लब के 2024 के दूसरे कार्यक्रम के लिए गोवा के कार्निवल प्रोग्राम की थीम रखी गई थी। यह प्रोग्राम बावधान में टिप्सी टाइटल लॉन्स में संपन्न हुआ। प्रोग्राम में शामिल 160 लोगों ने इस पूरे प्रोग्राम का आनंद पूरे उत्साह के साथ नाचते गाते हुए लिया। बालीवुड की तर्ज पर हुए इस कार्यक्रम का गोल्डन क्लब के सभी बुजुर्गों ने खूब इंजॉय किया और उनके चेहरे पर कार्यक्रम को लेकर खुशी अंत तक झलकती रही।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल एवम उनकी धर्म पत्नी सौ राजबाला गोयल, उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल,
सचिव सीए कृष्ण लाल बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम गोयल, कोर कमेटी के एम बी अग्रवाल, नंदलाल पुरणचंद गुप्ता, नितिन अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने प्रोग्राम की बहुत सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोल्डन क्लब के अध्यक्ष जयकिशन गोयल, पूर्व अध्यक्षा सरस्वती गोयल, उपाध्यक्ष के बी गोयल, सचिव संजीव ओमप्रकाश अगरवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अगरवाल,
कमेटी मेम्बर रवींद्र अगरवाल
विनोद अगरवाल, अंजु गुप्ता, सुषमा गुप्ता, पुष्पा अगरवाल , कविता गोयल, प्रेमलता जिंदल, चेतना अगरवाल आदि ने मिलकर गोवा का पूरा माहोल बनाकर प्रोग्राम को सफल बनाया।